मध्‍य प्रदेश के 360 स्कूलों में 10 फीसदी से अधिक एडमिशन देने पर मंडल करेगा जांच

 MP Board of Secondary Education मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्कूलों में एडमिशन को लेकर प्रवेश नीति जारी की थी। इसमें निजी व सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं में 10 फीसदी से अधिक प्रवेश नहीं देना था, लेकिन इस सत्र में प्रदेश के करीब 360 ऐसे निजी स्कूल हैं, जिन्होंने मंडल की प्रवेश नीति का पालन नहीं किया और पूर्व कक्षा के कुल विद्यार्थियों की संख्या से 10 फीसदी से ज्यादा नामांकन ले लिया है। अब इन स्कूलों की मंडल जांच करेगा।


इसके लिए मंडल ने जांच समिति गठित कर दी है। मंडल ने यह प्रवेश नीति इसलिए बनाई थी, क्योंकि अक्सर निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं में विद्यार्थियों की संख्या कम होती थी, लेकिन बोर्ड परीक्षा में यह संख्या दोगुनी हो जाती थी। इससे काफी संख्या में विद्यार्थी प्राइवेट हो जाते थे।


हालांकि यह नियम निजी विद्यालयों में प्रवेश फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद बनाया गया था। जिन स्कूलों द्वारा दस फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के नवीन प्रवेश लिए गए हैं, उनके प्रवेश व पात्रता की जांच मंडल द्वारा की जाएगी।